Animal movie box office collection day 7 रिपोर्ट्स आ चुका है जिसको सुनकर आप चौंक जाओगे। इस मूवी को रिलीज हुए 8 दिन होने जा रहा है। बस इस 8 दिन के अंदर ही कमल का कलेक्शन करते हुए नजर आए हैं वर्ल्ड वाइड पर। जल्दी से आगे बढ़ते हैं आपको बताते हैं इस मूवी ने 1 वीक के अंदर कितना कलेक्शन किया है और एडवांस बुकिंग डे 8 का कैसा रहा है।
Animal Worldwide Collection Day 6
पहले बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की ऑफीशियली टी-सीरीज ने भी एक रिपोर्ट्स निकला है जिसके मुताबिक यह फिल्म वर्ल्डवाइड टोटल 6 दिन के अंदर Rs 527 करोड़ की कलेक्शन कर चुका। सिर्फ इंडिया से Rs 313 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है जिसका ग्रास Rs 373 करोड़ हुआ है। और ओवरसीज से Rs 154 करोड़ की कलेक्शन कर चुका है। यह फिल्म डे 6 में इंडिया से Rs 30 करोड़ के कलेक्शन किया है जो की रिकॉर्ड क्रिएट कर चुका है नॉन हॉलीडे पर इतना कलेक्शन करके।
Animal movie box office collection day 7
एनिमल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7 की रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म Rs 25.5 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर चुका है। यानी की टोटल 7 दिन के अंदर बस इंडिया से Rs 338.85 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है यह फिल्म। इस वजह से आप एक अंदाजा लगा सकते हैं कि इस मूवी का क्रेज कितना ज्यादा है।
Animal Box Office Collection Day 8
बात करें डे 8 की अर्ली प्रेडिक्शन कलेक्शन रिपोर्ट्स की, रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म आज कहीं ना कहीं ₹20 करोड़ से लेकर ₹25 करोड़ के बीच कलेक्शन कर सकता है। डे 8 एडवांस्ड बुकिंग सिर्फ इंडिया में ₹5 करोड़ से भी ज्यादा का कर चुका है। 194000 प्लस टिकट सोल्ड आउट हुआ है एडवांस बुकिंग में।
Animal Day 7 Theatre Occupancy
डे 7 थिएटर ऑक्युपेंसी रिपोर्ट की बात करें तो सिर्फ हिंदी 2D से ओवरऑल 30.43% की ऑक्युपेंसी देखने को मिला है। वहीं पर तेलुगू 2D से ओवरऑल 23.42% की ऑक्युपेंसी देखने को मिला है। तमिल 2D से 20.64% की ऑक्युपेंसी देखने को मिलेगा।