Animal day 6 box office collection का रिपोर्ट्स आ गया है। सिर्फ डे 6 का कलेक्शन ही नहीं डे 7 में कितना कलेक्शन कर सकता है उसका भी प्रेडिक्शन रिपोर्ट्स आया है तो सारे कुछ बात करने वाले हैं। यह मूवी हंड्रेड करोड़ की बजट पर बनी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बस फर्स्ट 2 दिन के अंदर अपना ओरिजिनल बजट को क्रॉस कर दिया है इस वजह से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह मूवी कितना बढ़िया कलेक्शन कर रही है।
Animal Worldwide Collection Day 5
यह मूवी डे 5 में Rs 37.45 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है। टोटल 5 दिन के अंदर सिर्फ इंडिया से Rs 282 करोड़ के आसपास नेट कलेक्शन किया है। यह फिल्म टोटल 5 दिन के अंदर ओवरसीज से Rs 144 करोड़ की कलेक्शन किया है। वहीं पर टोटल 5 दिन के अंदर Rs 481 करोड़ की वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुका है जिसका ऑफिशल पोस्टर टी-सीरीज की तरफ से रिवील हो गया है।
Animal day 6 box office collection
डे 6 की बात कर तो, यह फिल्म सिक्स नंबर डे पर ₹30 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है ऐसा रिपोर्ट्स निकलकर आ रहा है। इस मूवी का नेट कलेक्शन टोटल 6 दिन के अंदर ₹312 करोड़ है। यह सिर्फ इंडिया नेट कलेक्शन है और ओवरसीज का रिपोर्ट भी काफी तगड़ा निकाल कर आ रहा है जिस वजह से इस मूवी का ओवरऑल कलेक्शन काफी जबरदस्त देखने को मिल रहा है।
Animal Box Office Collection Day 7
बात करें डे 7 की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की यह फिल्म Rs 25 करोड़ से लेकर Rs 30 करोड़ के बीच कलेक्शन कर सकता है ऐसा अर्ली प्रेडिक्शन रिपोर्ट्स आ रहा है। एडवांस बुकिंग से डे 7 में Rs 6.35 करोड़ की कलेक्शन कर चुका है। ओवरऑल 2,98,000 टिकट सोल्ड आउट हुआ है डे 7 एडवांस्ड बुकिंग के थ्रू।
Animal Day 6 Theatre Occupancy
बात करें बेसिक्स की थिएटर ऑक्युपेंसी की, हिंदी 2D से ओवरऑल 34.85% की ऑक्युपेंसी देखने को मिला है। तेलुगू 2D से 25.65% की ऑक्युपेंसी लिया है। तमिल 2D से ओवरऑल 18.95% की ऑक्युपेंसी लिया है। इस मूवी को रिलीज हुए 1 वीक होने जा रहा है लेकिन फिर भी काफी जबरदस्त कलेक्शन नजर आ रहा है और जो कि इस मूवी का ब्लॉकबस्टर होने की एक प्रमाण है।