ख़बरमनोरंजन

Animal Day 2 Box Office Collection: तहलका मचा रहा है बॉक्स ऑफिस में यह मूवी

Animal Day 2 Box Office Collection का अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट्स निकाल के आ चुका है। इस मूवी को रिलीज हुए 3 दिन होने जा रहा है और डे 2 में कितना का कलेक्शन किया है आईए जानते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे इस मूवी का बजट 100 करोड़ रूपी है लेकिन यह फिल्म डे 1 में ही अपने ओरिजिनल बजट को पार करके कलेक्शन किया है वर्ल्ड वाइड लेवल पर। तो चलिए जान लेते हैं कैसा परफॉर्मेंस दे रहा है बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी।

Animal Day 2 Box Office Collection

Animal Day 2 Box Office Collection

डे 1 में यह फिल्म सिर्फ इंडिया से ऑल लैंग्वेज में 63.8 करोड़ के आसपास नेट कलेक्शन किया है। वहीं पर यह फिल्म ओवरसीज से डे 1 में करीब 40 करोड़ के। और इंडिया की ग्रॉस कलेक्शन 76 करोड़ से ऊपर है। इसलिए यह फिल्म डे 1 में वर्ल्ड वाइड पर 116 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर चुका है। याद रखना यह फिल्म नॉन हॉलीडे पर रिलीज हुआ है।

अभी बात करें डेट 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की इंटरनेशनल चैन से यह फिल्म दे 2 में ओवरऑल 27.55 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर चुका है जो की एक काफी बड़ी ग्रंथ देखने को मिला है डे 1 के मुकाबले। और पूरे इंडिया से डे 2 में यह फिल्म करीब 66 करोड़ के आसपास कलेक्शन करने जा रहा है ऐसा अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट्स निकलकर आया है। इसका मतलब सिर्फ इंडिया से यह फिल्म 2 दिन के अंदर 130 करोड़ के आसपास नेट कलेक्शन करने वाला है जिससे यह साफ-साफ पता चलता है कि यह फिल्म नेट कलेक्शन में भी हिट साबित हो चुका है।

Animal Theatre Occupancy Day 2

बात करें थिएटर ऑक्युपेंसी की डे 2 में यह फिल्म हिंदी 2D से 68.25% की ऑक्युपेंसी लिया है। तेलुगु 2D से ओवरऑल 63.85% के आसपास ऑक्युपेंसी देखने को मिला है साथ में तमिल 2D से ओवरऑल 21.65% की फ्रीक्वेंसी देखने को मिला है। क्या आप इस मूवी को थिएटर में जाकर देख चुके हो कमेंट करके बताओ।

और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button