Animal day 10 box office collection रिपोर्ट आ गया है। यह फिल्म रणबीर कपूर के लीड रोल में बनी थी जिसके मुख्य किरदार में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंडाना, तृप्ति डिमरी एंड और भी कई सारे बेहतरीन कलाकारों को देखने को मिला है। इस फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन होने जा रहा है लेकिन अभी भी बॉक्स ऑफिस पर काफी जबरदस्त कलेक्शन करते हुए नजर आए हैं। जल्दी से जान लेते हैं यह मूवी वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन किया है बॉक्स ऑफिस पर।
Animal worldwide collection day 9
पहले बात करें एनिमल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 9 की रिपोर्ट्स की यह मूवी ₹ 34.74 करोड़ की कलेक्शन किया है सेकंड सैटरडे को। यानी की टोटल इंडिया से 9 दिन के अंदर ₹395 करोड़ के करीब नेट कलेक्शन कर चुका है जिसका टोटल ग्रॉस करीब ₹470.50 करोड़ के आसपास होता है।
वहीं पर यह फिल्म 9 दिन के अंदर ओवरसीज से Rs 189 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया है। इस वजह से इस मूवी का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन Rs 600 करोड़ हो चुका है। वैसे इस मूवी के प्रोडक्शन कंपनी खुद यह रिपोर्ट पोस्ट के माध्यम से शेयर किए हैं जो कि नीचे दिए गए फोटो में देख सकते हैं।
Animal day 10 box office collection
अभी बात करें एनिमल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10 की रिपोर्ट की यह मूवी Rs 37 करोड़ की कलेक्शन किया है ऐसा अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट्स निकाल कर आ रहा है और यह सेकंड संडे है। यानी कि यह फिल्म 10 दिन के अंदर टोटल Rs 432 करोड़ के ऊपर नेट कलेक्शन कर चुका है इंडिया से।
Animal day 11 box office collection
अभी बात करें एनिमल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10 की अर्ली प्रेडिक्शन रिपोर्ट की खबर के अनुसार यह मूवी सेकंड मंडे को Rs 10 से Rs 15 करोड़ के बीच कलेक्शन करने वाला है जो की ओवरऑल देखा जाए तो काफी अच्छा नंबर है। यह फिल्म एडवांस बुकिंग से Rs 2.88 करोड़ के ऊपर कलेक्शन कर चुका है। ओवरऑल इंडिया से अराउंड 146000 टिकट सोल्ड आउट हो चुका है।
Animal Day 10 Theatre Occupancy
बात करें डे 10 की थिएटर ऑक्युपेंसी की हिंदी 2D से ओवरऑल 52.45% की ऑक्युपेंसी देखने को मिला है। तेलुगू 2D से ओवरऑल 39.95% की ऑक्युपेंसी देखने को मिला है। वाइपर तमिल 2D से ओवरऑल 30.85% की फ्रीक्वेंसी देखने को मिल चुका है। यानी कि यह फिल्म ओवरऑल सेकंड संडे को काफी बढ़िया कलेक्शन करते हुए नजर आए हैं।