Animal box office collection day 26 का अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट आ गया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी बढ़िया कलेक्शन करते हुए नजर आया है अभी तक और डंकी और सालार जैसे मूवी रिलीज होकर इसके कलेक्शन के ऊपर काफी ज्यादा इफेक्ट फैला है लेकिन फिर भी कलेक्शन के मामले में यह अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्मेंस दे रहा है। चलिए देख लेते हैं बेसिक्स में नेट कलेक्शन कितना किया है और वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन कर चुका है अभी तक।
Animal worldwide collection day 25
इस मूवी को डे 25 में 1.85 करोड़ के आसपास कलेक्शन करते हुए नजर आए हैं। यानी कि इस 25 दिन के अंदर सिर्फ इंडिया से 538 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर चुका है यह फिल्म। जिसका टोटल ग्रॉस बनता है 641 करोड़ रूपया। 25 दिन के अंदर ओवरसीज से 233 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर चुका है। इसका मतलब यह फिल्म वर्ल्डवाइड 874 करोड़ से भी ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर चुका है।
Animal box office collection day 26
जैसा कि हमने पहले भी बताया था यह फिल्म डे 26 में सिर्फ इंडिया से 1 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है ऐसा अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट्स निकाल कर आया है। यानी कि यह फिल्म अभी 539 करोड़ की टोटल नेट कलेक्शन कर चुका है इंडिया से वह भी 26 दिन के अंदर। इसका मतलब यह फिल्म ओवरऑल कलेक्शन के मामले में अभी भी जिंदा है यह कह सकते हैं।
Animal day 27 box office collection
बात करें डे 27 अर्ली प्रेडिक्शन रिपोर्ट के बताया जा रहा है यह फिल्म आज भी कहीं ना कहीं 1 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर सकता है वह भी इंडिया से। इस मूवी को मल्टीप्ल लैंग्वेज में रिलीज किया गया था लेकिन अभी सर पर हिंदी में कलेक्शन कर रहा है यह भी कह सकते हैं और उसके अलावा तेलुगु में भी काफी अच्छा खासा कलेक्शन कर चुका है अभी तक जो कि आगे भी कर रहा है लेकिन वह नंबर लाखों में पहुंच चुका है।
Animal day 26 theatre occupancy
बात करें थिएटर ऑक्युपेंसी की डे 26 में हिंदी 2D से ओवरऑल 30.50% की ऑक्युपेंसी देखने को मिल चुकी है। Sacnilk के रिपोर्ट के अनुसार मॉर्निंग शोज से 17.70%, आफ्टरनून शोज से 32.25%, इवनिंग शोज से 34.94% और नाइट शोज से 37.15% की ऑक्युपेंसी देखने को मिला है। इसका मतलब यह फिल्म अपने हिसाब से काफी अच्छा कलेक्शन कर रहा है।