Animal box office collection day 24 का अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट आ चुका है जिसको देखकर आप भी शौक हो जाओगे। 1st दिसंबर 2023 में रिलीज हुआ था आज इस मूवी को रिलीज हुई 25 दिन होने जा रहा है अभी भी बॉक्स ऑफिस पर करोड़ से ऊपर कलेक्ट कर रहा है। चलिए देख लेते हैं यह फिल्म डे 23 में वर्ल्ड वाइड कितना कलेक्शन किया है और डे 24 में इंडिया से क्या कलेक्शन कर सकता है।
Animal worldwide collection day 23
बात करें डे 23 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की सिर्फ इंडिया से 1.65 करोड़ की नेट कलेक्शन किया है। और इस 23 दिन में इंडिया से 533.99 करोड़ से भी ज्यादा का नेट कलेक्शन कर चुका है। इनका टोटल ग्रॉस 636.25 करोड़ रूपया है। इस 23 दिन के अंदर ओवरसीज से 230 करोड़ की कलेक्शन कर चुका है। यह फिल्म टोटल वर्ल्डवाइड 866 करोड़ के आसपास ग्रॉस कलेक्शन कर लिया।
यह फिल्म इतना कलेक्शन किया है इस वजह से ऑफीशियली इसको ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का नाम भी दिया गया है। इस मूवी के प्रोड्यूसर बता रहा है यह फिल्म वर्ल्डवाइड 870 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर चुका है और जो की 2023 में 4 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन चुका है अभी तक। इस वजह से इसको ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का टाइटल भी दी गई है।
Animal box office collection day 24
एनिमल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 24 रिपोर्ट की रिपोर्ट्स के अनुसार 2.15 करोड़ की कलेक्शन कर चुका है ऐसा अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट का मानना है। यानी कि इस 24 दिन के अंदर 536 करोड़ से भी ज्यादा का नेट कलेक्शन कर चुका है। और हो सकता है यह फिल्म बस कुछ ही दिनों के अंदर ही थिएटर पर बंद हो जाए और उसके बाद आपको यह ओट पर आते हुए नजर आ जाएगा।
Animal day 25 box office collection
एनिमल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 25 की अर्ली प्रेडिक्शन रिपोर्ट की बात करें तो यह फिल्म 1 करोड़ से 2 करोड़ के बीच कलेक्शन कर सकता है ऐसा मानना है। अगर ओवरऑल देखा जाए तो फिर भी यह फिल्म अपनी जगह पर काफी बढ़िया कलेक्शन कर रहा है क्योंकि इस मूवी को रिलीज हुए 25 डेज होने जा रहा है।
Animal day 24 theatre occupancy
बात करें डे 24 थिएटर ऑक्युपेंसी की हिंदी 2D से ओवरऑल 65.11% की ऑक्युपेंसी देखने को मिल चुकी है। जहां पर मॉर्निंग में 43%, आफ्टरनून में 71.95%, इवनिंग में 74.75% और नाइट में 70.64% की ओवरऑल ऑक्युपेंसी देखने को मिल चुका है। यह मूवी मल्टीप्ल लैंग्वेज में रिलीज हुआ था लेकिन उन सारे लैंग्वेज में इस मूवी को काफी कम रिस्पांस मिल रहा है अभी इस वजह से उनका एग्जैक्ट थिएटर ऑक्युपेंसी रिपोर्ट नहीं आया है।