ख़बरमनोरंजन

Animal box office collection day 23: इस विकेंड को धमाल कर दिया यह मूवी

Animal box office collection day 23 का अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट आ गया है। इस मूवी को रिलीज हुई करीब 24 दिन होने जा रहा है और यह फिल्म दिसंबर के पहले दिन रिलीज हुआ था। अभी 2 बड़े मूवी भी रिलीज हो चुका है यानी कि सलार एंड डंकी जैसे मूवी फिर भी कलेक्शन के मामले में यह फिल्म काफी बढ़िया कलेक्शन करते हुए नजर आया है अभीतक। तो चलिए जल्दी से देख लेते हैं डे 22 में वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन किया है और डे 23 में क्या कलेक्शन कर सकता है।

Animal box office collection day 23

Animal worldwide collection day 22

पहले बात करें एनिमल डे 22 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की 1.15 करोड़ के आसपास नेट कलेक्शन कर चुका है। यानी कि इस 22 दिन के अंदर सिर्फ इंडिया से 532.40 करोड़ से भी ज्यादा का नेट कलेक्शन कर चुका है यह फिल्म। और इसका टोटल ग्रॉस बनता है 634.65 करोड़ रुपया। इस 22 दिन के अंदर ओवरसीज से भी यह फिल्म 229.30 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है। यानी कि वर्ल्डवाइड 864 करोड़ की कलेक्शन कर चुका है।

Animal box office collection day 23

अभी बात करें डे 23 कलेक्शन रिपोर्ट की 2 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर चुका है ऐसा अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट्स आ रहा है। और उसका एक ही वजह है अभी वे कैन स्टार्ट हो चुका है इस वजह से कलेक्शन में थोड़ा इंक्रीमेंट देखने को मिल चुका है। यानी कि इस 23 दिन के अंदर सिर्फ इंडिया से 534.42 करोड़ रुपया के आसपास नेट कलेक्शन कर चुका है।

Animal day 24 box office collection

बात करें एनिमल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 24 अर्ली प्रेडिक्शन रिपोर्ट की तो यह फिल्म इस संडे बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ से लेकर 5 करोड़ के बीच कलेक्शन कर सकता है। जैसे कि बताया यह वीकेंड चल रहा है तो इस वजह से कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिला। लेकिन हो सकता है नया वीक शुरू होने के साथ-साथ इस मूवी के कलेक्शन में बहुत बड़ा गिरावट देखने को मिल जाए।

Animal day 23 theatre occupancy

एनिमल डे 23 हिंदी 2D ऑक्युपेंसी की बात कर तो ओवरऑल 53.75% की थिएटर ऑक्युपेंसी देखने को मिला है। वैसे दूसरे लैंग्वेज में काफी कम ऑक्युपेंसी देखने को मिला है इस वजह से साथी का रिपोर्ट अभी तक नहीं आया। डंकी और सालार जैसे मूवी रिलीज होने के बाद इस मूवी को काफी कम शोज मिल चुका है तो इस वजह से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह फिल्म बस और कुछ ही दिनों का मेहमान है और वह भी थिएटर पर।

और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button