Animal box office collection day 16 का अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट्स निकाल के आ चुका है। इस मूवी को रिलीज हुई करीब 17 दिन होने जा रहा है लेकिन अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है। इस मूवी के लीड रोल में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर एंड रश्मिका मंदांना जैसी बेहतरीन कलाकारों को देखने को मिला है और सभी ने अपने कैरेक्टर को काफी बढ़िया तरह से प्ले करते हुए नजर आए हैं।
Animal worldwide collection day 15
एनिमल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 15 कलेक्शन की बात करें तो 8.3 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है। यानी की टोटल 15 दिन के अंदर सिर्फ इंडिया से 485 करोड़ से भी ज्यादा का नेट कलेक्शन कर चुका है। वहीं पर इसका ग्रॉस कलेक्शन 578 करोड़ रुपया से भी ज्यादा होता है। 15 दिन के अंदर ओवरसीज से यह फिल्म 217 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। वर्ल्डवाइड यह फिल्म 796 करोड़ कमाई कर चुका है इस 15 दिन के अंदर।
Animal box office collection day 16
बात करें डे 16 की तो यह मूवी सिर्फ इंडिया से 12 से 13 करोड़ के बीच कमाई किया है ऐसा अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट निकाल कर आ रहा है। यानी की टोटल 15 दिन के अंदर यह फिल्म करीब 497 से 498 करोड़ के बीच नेट कलेक्शन कर चुका है।
Animal box office collection day 17
अभी बात करें एनिमल डे 16 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की अर्ली प्रेडिक्शन रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म 17 दिसंबर संडे को 12 करोड़ से 15 करोड़ के बीच कलेक्शन करेगा। वैसे देखा जाए तो यह फिल्म ओवर ऑल काफी बढ़िया कलेक्शन कर चुका है सिर्फ हिंदी नेट कलेक्शन की बात करें या फिर वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की।
Animal day 16 theatre occupancy
डे 16 थिएटर ऑक्युपेंसी की बात कर तो हिंदी 2D से ओवरऑल 22.14% की ऑक्युपेंसी मिली है। वहीं पर तेलुगू 2D से 23.80% की ऑक्युपेंसी और तमिल 2D से करीब 10% से 20% की ओवरऑल ऑक्युपेंसी देखने को मिला है।
और पड़िए
- Indian police Force ott release date: सिद्धार्थ मल्होत्रा कबीर मलिक के अवतार में अवतरित होने वाला है अमेजॉन प्राइम पर, पूरी जानकारी यह रही
- Dunki CBFC Rating gets ‘UA’ certificate: सीबीएफसी बोर्ड ने यूए सर्टिफिकेट दिया, पूरी जानकारी देखिए
- Animal day 15 box office collection sacnilk: इस वीकेंड बवाल करेगा यह बॉक्स ऑफिस पर