Animal box office collection day 14 का अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट्स आ गया है तो चलिए जल्दी से देख लेते हैं यह मूवी अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कितना बढ़िया कलेक्शन कर रहा है। इस मूवी को रिलीज हुए 15 दिन होने जा रहा है लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में अभी भी पीछे नहीं हटा। चलिए इस फिल्म का डे 13 वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना किया है डे 14 नेट कलेक्शन और डे 15 की अर्ली प्रेडिक्शन रिपोर्ट्स की जानकारी लेते हैं।
Animal worldwide collection day 13
पहले बात करें एनिमल डे 13 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट्स की रिपोर्ट्स के अनुसार ₹10.25 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है। यानी की टोटल 13 दिन के अंदर यह फिल्म सिर्फ इंडिया से ₹468 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। जिसका टोटल ग्रॉस ₹557.9 करोड़ के आसपास होता है। इस 13 दिन के अंदर ओवर सीट से ₹214 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है। और वर्ल्डवाइड यह फिल्म टोटल ₹772 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है ऐसा ऑफिशियल रिपोर्ट भी कह रहा।
Animal box office collection day 14
बात करें डे 14 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की Rs 8.7 करोड़ का कलेक्शन कर चुका है यह। वहीं पर टोटल 14 दिन के अंदर इंडिया से Rs 476.8 करोड़ के आसपास नेट कलेक्शन किया है। यानी की अभी भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी बढ़िया कलेक्शन कर रहा है।
Animal box office collection day 15
बात करें एनिमल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 15 अर्ली प्रेडिक्शन रिपोर्ट्स की इस खबर के अनुसार यह फिल्म ₹6 करोड़ से लेकर ₹8 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर सकता है। नोट यह सिर्फ प्रेडिक्शन रिपोर्ट्स ओरिजिनल रिपोर्ट्स जानने के लिए दोबारा चेक करें।
Animal day 14 theatre occupancy
बात करें डे 14 थिएटर ऑक्युपेंसी की, sacnilk रिपोर्ट्स के अनुसार हिंदी 2D से ओवरऑल 14.75% की ऑक्युपेंसी देखने को मिला है। वहीं पर तेलुगू 2D से 19.2 20% की ऑक्युपेंसी देखने को मिला है। और तमिल 2D से ओवरऑल 18.09% की ऑक्युपेंसी देखने को मिल चुका है।