Animal box office collection day 13 का अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट्स आ गया है। इस मूवी को रिलीज हुई 14 दिन होने जा रहा है लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर यह रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। मार्किंग डी में भी काफी जबरदस्त कलेक्शन करते हुए नजर आया है। सिर्फ यही नहीं यह मूवी ओवरसीज से भी काफी अच्छा खासा कलेक्शन किया है इसलिए बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन करते हुए नजर आए हैं। चलिए जल्दी से जान लेते हैं वर्ल्डवाइड यह फिल्म कितना रूपीस कलेक्शन किया है वहीं पर डे 13 में इंडिया से कितना का नेट कनेक्शन किया है।
Animal worldwide collection day 12
एनिमल डे 12 कलेक्शन रिपोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म इंडिया से ₹12.72 करोड़ रूपीस के आसपास नेट कलेक्शन किया है। मतलब टोटल 12 दिन के अंदर सिर्फ इंडिया से ₹457.85 करोड़ के आसपास नेट कलेक्शन किया है यह फिल्म। जिसका टोटल ग्रॉस बनता है अराउंड ₹545 करोड़। यह फिल्म ओवरसीज से 12 दिन के अंदर ₹212 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन करते हुए नजर आया है। और वर्ल्डवाइड 12 दिन के अंदर ₹757.73 करोड़ की टोटल ग्रॉस कलेक्शन की यह मूवी।
Animal box office collection day 13
अभी बात करें एनिमल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 13 की इंडियन नेट कलेक्शन की ₹10 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है यह। तेरा दिन के अंदर सिर्फ इंडिया से ₹467.8 करोड़ के आसपास नेट कलेक्शन कर चुका।
Animal box office collection day 14
वहीं पर बात करें डे 14 के अर्ली प्रेडिक्शन रिपोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म आज कहीं ना कहीं ₹8 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर सकता है। लेकिन एडवांस बुकिंग रिपोर्ट्स अभी तक कुछ भी नहीं आया यानी कि काफी कम एडवांस बुकिंग रिपोर्ट निकाल कर आ रहा है। ओवरऑल देखा जाए तो यह फिल्म काफी जबरदस्त कलेक्शन करते हुए नजर आए हैं वैसे भी वीकेंड आना बाकी है तो हो सकता है वीकेंड में थोड़ा और कलेक्शन करते हुए नजर आ जाए।
Animal day 13 theatre occupancy
बात करें डे 13 की थिएटर ऑक्युपेंसी की हिंदी 2D से ओवरऑल 16.6% की ऑक्युपेंसी देखने को मिली है। वहीं पर तेलुगू 2D में ओवरऑल 19.45% के आसपास ऑक्युपेंसी मिली। तमिल 2D से 20.70% की ऑक्युपेंसी ली है यह फिल्म।