टेक्नोलॉजीख़बर

Realme 12x 5G launched in India: सभी स्मार्टफोन का बाप, यह तो तबाही है

पॉपुलर चाइनीस ब्रांड रियलमी की तरफ से और एक नया स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है जिसका नाम है Realme 12x 5G। स्मार्टफोन काफी कम प्राइस में भारतीय बाजार में उपलब्ध हुआ है इसके स्पेसिफिकेशंस फीचर्स को देखकर आप चौंक जाओगे। तो चलिए जल्दी से देख लेते हैं क्या फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन मिल रहा है और किस प्राइस पॉइंट पर मिल रहा है यह स्मार्टफोन।

Realme 12x 5G

Realme 12x 5G Price

Realme 12x 5G भारतीय बाजार में सेकंड अप्रैल 2024 को लांच हुआ है जो की फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड हो चुका है और इसका सबसे हाइलाइट पॉइंट यही है कि यह डिवाइस Rs 12,000 के अंदर काफी सारे जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है। यह डिवाइस टोटल तीन अलग-अलग पीरियड में लॉन्च हुआ है जो बेस मॉडल है 4GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ देखने को मिलता है जिसका प्राइस Rs 11,999 है। फाइबर 6GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ एक वेरिएंट आता है जिसका कीमत ₹13,499 है। टॉप मॉडल आता है 8GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ इस वेरिएंट का कीमत है Rs 14,999 है।

Realme 12x 5G Specifications

  • Display: यह डिवाइस 6.72 इंच की एक FHD+ आईपीएस LCD डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 950 nits की पिक ब्राइटनेस और 120hz की रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • Processor: Mediatek Dimensity 6100+ चिपसेट सपोर्ट मिलता है जो की एक 6nm बेस्ड प्रोसेसर है और यह डिवाइस Mali-C57 MC2 GPU के साथ आता है।
  • RAM & Storage: LPDDR4x रैम टाइप एंड UFS 2.2 स्टोरेज टाइप मिलता है।
  • Software: सॉफ्टवेयर में Android 14 आता है और उसके साथ RealmeUI का लेटेस्ट वर्जन भी मिलता है।
  • Camera: इसमें 50 MP की मेन कैमरा साथ 2 MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सामने की तरफ 8MP फोंट सेल्फी कैमरा मिलता है।
  • Battery: 5000mAh बैटरी, 45 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
  • Connectivity: ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 5, 12 5G सपोर्ट भी मिलता है।
  • Dimension: इस डिवाइस का कुल वजन 188 ग्राम और 7.69mm की थिकनेस मिलता है।
  • Other Features: साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट स्कैनर, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5mm ऑडियो जैक, IP54 रेटिंग एंड और भी कही सारे फीचर्स है।

Should you buy this?

बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल आता है क्या इस प्राइस पॉइंट पर Realme 12x 5G सही है या फिर नहीं। शायद आप सभी को पता रहेगा की Mediatek Dimensity 6100+ एक 5G चिपसेट है वह इस प्राइस पॉइंट पर नहीं आता है। अगर ओवरऑल स्पेसिफिकेशन को प्राइस पॉइंट पर देखा जाए तो यह एक काफी बढ़िया दिल बन सकता है आपके लिए क्योंकि यह एक ऑलराउंडर टाइप स्मार्टफोन हो सकता है। अगर आपके बजट Rs 12,000 के अंदर है तो यह डिवाइस आपके लिए काफी बढ़िया ऑप्शन बन सकता है क्योंकि इसमें वह हर तरह के सुविधा मिलता है जो की एक नॉर्मल बजट लेवल स्मार्टफोन पर नहीं मिलता। इसलिए यह एक डील ब्रेकर बन जाता है।

और पढ़ें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button