ऑटोमोबाइलख़बर

Bajaj CNG Bike release date, features and price: अब आयेगा असली मजा

पॉपुलर ऑटोमोबाइल ब्रांड बजाज का एक नया Bajaj CNG Bike लांच होने वाला है जिसका तैयारी बजाज बहुत पहले से कर रहा है। इस बाइक के लॉन्च को लेकर लोग बहुत ज्यादा इंतजार कर रहे हैं। लोग यह जानना चाहते हैं कि बजाज के यह सीएनजी बाइक कब तक बाजार में तैयार होकर लॉन्च हो सकता है, और क्या इसका प्राइस होगा, क्या इसमें फीचर्स देखने को मिलेगा इन सभी चीजों के बारे में जानना चाहते हैं लोग। इन सभी सवालों का जवाब यहां पर मिलेगा इसलिए जुड़े रहिए हमारे साथ।

Bajaj CNG Bike release date

Bajaj CNG Bike बस एक ही वेरिएंट में इंडियन मार्केट में लांच होने वाला है जिसका तैयारी बजाज बहुत पहले से कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक बजाज सीएनजी बाइक अभी टेस्टिंग पॉइंट पर आ चुका है जिसका टेस्ट चल रहा है। कुछ खबर के मुताबिक यह बाइक सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च होगा।

Bajaj CNG Bike Price

बात करें प्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक का प्राइस करीब Rs 80,000 (Ex-Showroom) हो सकता है। यह कंफर्म प्राइस नहीं है यह सिर्फ एक एक्सपेक्टेड प्राइस है। क्योंकि यह बाइक 110cc के पेट्रोल पावर्ड इंजन के साथ देखने को मिलेगा जो की बजाज प्लैटिना 110 कि सिमिलर परफॉर्मेंस देने वाला है ऐसा मन कर चल सकते हैं।

Bajaj CNG Bike Release Date

बहुत सारे लोग यह भी जानना चाहते हैं कि कब तक लांच होगा यह बाइक भारत में। अभी तक बजाज की तरफ से कोई भी ऑफिशल रिलीज डेट को लेकर बात नहीं हुआ है। अंदर की खबर के अनुसार इस बाइक को अप्रैल 2024 से लेकर जून 2024 के बीच लॉन्च किया जाएगा। वैसे यह बाइक एक नॉर्मल बाइक यूजर के लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है जिस वजह से लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Bajaj CNG Bike Specifications

Bajaj CNG बाइक 110cc इंजन के साथ देखने को मिलेगा जो की सीएनजी फ्यूल टैंक की सपोर्ट के साथ आएगा। एक एलइडी हैडलाइट एंड टेल लाइट मिलेगा उसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 17 इंच की एलॉय व्हील मिलेगा। इस बाइक के सामने की तरफ डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है वहीं पर पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक का भी इस्तेमाल देखने को मिलता है।

FeatureDetails
Engine100-160cc
Model NameBruzer (Not Confirmed)
Suspensiontelescopic fork, rear monoshock
Transmission6 Speed Manual
BrakesDrum (Front)/Disc (Rear)
LightingLED headlight and Tail light
Instrument ClusterDigital instrument cluster
Wheels17-inch alloy wheels
Fuel tankCNG cylinder

Bajaj CNG Bike Rivals

बजाज सीएनजी टक्कर देने वाले हैं बाजार में मौजूद Hero Splendor Plus, Honda Shine 100, TVS Radeon, और Bajaj Platina 110 जैसे बाइक को।

और पढ़ें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button