टेक्नोलॉजी

Oppo Reno 11 5G ColorOS 14 Update for Indian Users: सब बग्स फिक्स हो गया

Oppo Reno 11 5G यूजर्स के लिए कलर ओस 14 बेस्ड ऑन एंड्राइड 14 का एक बड़ा अपडेट तैयार हो चुका है। इस अपडेट के माध्यम से इन स्मार्टफोन में काफी सारे बदलाव नजर आएगा। बहुत कुछ चेंज होने वाला है अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद। इस अपडेट की बारे में पूरी जानकारी लेते हैं।

Oppo Reno 11 5G ColorOS 14 Update

What’s New

Oppo Reno 11 यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 14 बेस्ट कलरओएस 14 का एक नया अपडेट रनिंग आउट हो चुका है। इस अपडेट के माध्यम से फरवरी 2023 का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच मिल रहा है जो कि आपका सिस्टम में सिक्योरिटी को पहले के मुकाबले और भी ज्यादा एनहांस करने वाला है। इस अपडेट के माध्यम से काफी सारे बॉक्स को फिक्स किया गया है और कुछ ऐसी फीचर्स जो कि पहले स्लो या फिर लग करता था उनको भी यहां पर फिक्स कर दिया गया है।

इस डिवाइस में बैट्री कंजप्शन की प्रॉब्लम पहले देखने को मिला था जिसको अभी फिक्स किया गया है। सिस्टम स्टेबिलिटी को इंप्रूव कर दिया गया। कनेक्शन को और भी ज्यादा इंप्रूव किया गया है और स्टेबल कर दिया गया है ताकि स्मूथ तरीके से आपके कनेक्शन बनी रहे। कैमरा में जो प्रॉब्लम देखने को मिला था उनको भी यहां पर फिक्स किया गया है। वीडियो एंड फोटोस की जो क्वालिटी है उसमें भी इंप्रूव किया गया है खासकर के रात में लिए गए क्वालिटी की बात किया गया है यहां पर।

Oppo Reno 11 5G ColorOS 14 Update for Indian Users

Oppo Reno 11 5G ColorOS 14 Update for Indian Users (Changelog)

अपडेट वर्जन नंबर है CPH2599_14.0.0.302 (EX01)। इस अपडेट का टोटल फाइल साइज करीब 1.08 GB है। पहले भी बेटा यूजर को मिल चुका है जिसको इंस्टॉल करने के बाद दिक्कतों का सामना करना पड़ा है जिस वजह से इस अपडेट को रनिंग आउट किया गया है ताकि उन सारे बैग्स को फिक्स किया जा सके। अगर आप इस अपडेट को पहली बार रिसीव कर रहे हैं तो यह अपडेट आपके लिए काफी बड़ा होने वाला है और उसे अपडेट के माध्यम से देखने को मिलेगा। अगर आप पहले से इस अपडेट को रिसीव कर लिए हो तो यह सिर्फ आपको एक बात फिक्सिंग अपडेट के रूप में देखने को मिलेगा।

Oppo Reno 11 5G Specifications

Display6.7-inch, FHD+, 3D flexible AMOLED, HDR10+, 950 nits peak Brightness, 240Hz TSR, AGC glass
Refresh Rate120Hz
ProcessorMediatek Dimensity 7050 5G SoC, 6nm processor
RAM & StorageLPDDR4x + UFS 2.2
Rear Camera50MP + 32MP + 8MP
Front Camera32MP
Battery5000mAh battery, 67W charging
Connectivity5G, WiFi 6, Bluetooth 5.3, Type-C, NFC
SoftwareAndroid 11, MIUI 13
SecurityYes, In-Display Fingerprint Scanner
Colour OptionsWave Green, Rock Grey
Depth8.0mm
Weight182 Gram
Other FeaturesCooling system, IR Blaster
और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button