टेक्नोलॉजी

OnePlus 9R OxygenOS 14 Update for Indian Users: कब मिलेगा यह, यह है उत्तर!

OnePlus 9R 5G इंडियन यूजर्स के लिए एक काफी बड़ा अपडेट रिलीज हो गया है। यह अपडेट आपका डिवाइस को काफी हद तक परिवर्तन करने वाला है। चलिए दोस्तों जान लेते हैं कौन सा है वह अपडेट और कब तक मिल सकता है सभी यूजर्स को जो भी इस डिवाइस को इस्तेमाल करते हैं।

OnePlus 9R OxygenOS 14 Update

What’s New

OnePlus 9R इंडियन वेरिएंट के लिए ऑक्सीजनओएस 14 बेस्ड ऑन एंड्रॉयड 14 का अपडेट रिलीज हो गया है। इस अपडेट में जनवरी 2024 का लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच भी मिलता है जो की डिवाइस की सिस्टम सिक्योरिटी को पहले के मुकाबले और भी ज्यादा इंक्रीज करता है। इस अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद सिस्टम स्टेबिलिटी एंड परफॉर्मेंस में इंप्रूवमेंट देखने को मिल जाएगा।

बताया गया है अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद बैटरी लाइफ में भी सुधार देखने को मिलता है कुछ ऐसे इश्यूज जैसे कि फिंगरप्रिंट आईकॉन में जो प्रॉब्लम देखने को मिला था वह भी फिक्स कर दिया गया है। बैकग्राउंड स्ट्रीमिंग फीचर जो की स्मार्ट साइड बार के माध्यम से रनिंग होता था उनको रिमूव कर दिया गया है ताकि आपकी स्मार्टफोन में ज्यादा लोड ना पड़े। कैमरा में स्टेबिलिटी इंप्रूवमेंट देखने को मिलता है और कुछ ऐसे बैग्स है जिनको फिक्स किया गया है।

OnePlus 9R OxygenOS 14 Update for Indian Users (Changelog)

इस अपडेट का वर्जन नंबर है LE2101_14.0.301 (EX01)। इस अपडेट का टोटल फाइल साइज करीब 731 MB है। इसमें एंड्रॉयड 14 बेस्ट ऑक्सीजनओएस 14 का अपडेट देखने को मिलता है जो कि पहले बीटा अपडेट में बहुत सारे लोग रिसीव कर चुके थे। उन लोगों के लिए यह अपडेट इतने फाइल साइज के साथ देखने को मिल जाएगा। लेकिन जो लोग अभी-अभी रिसीव किए हैं पहली बार इस अपडेट को उनको यह अपडेट बड़े फाइल साइज के साथ देखने को मिलेगा।

इस अपडेट को अभी पब्लिकली रिलीज कर दिया गया है तो अगर आप एक रेगुलर नॉर्मल यूजर भी है तभी भी यह अपडेट मिल जाएगा। इस अपडेट को रिसीव करने के लिए कुछ दिन और समय लगने वाला है और इसी समय के अंदर सभी यूजर्स को यह अपडेट रिसीव हो जाएगा।

OnePlus 9R OxygenOS 14 Update for Indian Users

About the Update

System

  • Improves system stability and performance.
  • Extends the battery life in some scenarios.
  • Fixes an issue where the fingerprint icon might remain on the screen even when the device is unlocked.
  • Integrates the January 2024 Android security patch to enhance system security.
  • The Background stream feature in Smart
  • The sidebar has been removed.

Camera

  • Improves the stability of Camera.

OnePlus 9R 5G Specifications

Display6.55-inch, FHD+, Fluid AMOLED, 240Hz TSR, Corning Gorilla Glass 5, HDR10+
Refresh Rate90Hz
ProcessorQualcomm Snapdragon 870 5G SoC, 7nm based Octa-core Chipset
RAM & StorageLPDDR4x + UFS 3.1
Rear Camera48MP + 16MP+ 5MP + 2MP
Front Camera16MP
Battery4500mAh battery, 65W fast charging
Connectivity5G, WiFi 6, Bluetooth 5.2, NFC
SoftwareAndroid 10, OxygenOS 13
Colour OptionsCarbon Black, Lake Blue
SecurityYes, In-display fingerprint Scanner
Depth8.4mm
Weight189 Gram
Other FeaturesDolby Atmos, Hi-Res Audio, Stereo Speakers, Noise cancellation mic, Cooling System,
Corning Gorilla Glass 5 (Back), Aluminum Frame
और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button