टेक्नोलॉजी

HyperOS Update for Redmi Note 11 Pro 4G global users: किस किस को मिलेगा अभी जानिए

Redmi Note 11 Pro 4G ग्लोबल यूजर्स के लिए एक बहुत बढ़िया खुशखबरी आ चुका है। इस डिवाइस में एक बहुत बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट बस कुछ दिनों के अंदर रिसीव होने वाला है। लेकिन यह अपडेट अभी तक सभी लोगों के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है तो किस-किस को मिल सकता है और कब तक मिल सकता है उसके बारे में बात करेंगे।

HyperOS Update for Redmi Note 11 Pro 4G

What’s New

Redmi Note 11 Pro ग्लोबल यूजर्स को इससे पहले हाइपर ओएस अपडेट अभी तक नहीं मिला था लेकिन फिर सामने अभी इस डिवाइस के लिए भी हाइपरओएस को रिलीज कर दिया है। इस अपडेट के माध्यम से हाइपरओएस के साथ एंड्रॉयड 14 का अपग्रेडेशन भी देखने को मिल जाएगा। सिर्फ यही नहीं इसमें फरवरी 2024 की लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच अपडेट भी मिल रहा है जो की ओवरऑल सिस्टम सिक्योरिटी को और भी ज्यादा इंक्रीज करने वाला है।

अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद सिस्टम में सुधार देखने को मिल जाएगा जिससे आपके ओवराल एक्सपीरियंस और भी ज्यादा एनहांस होगा क्योंकि यह पहले के मुकाबले स्मूथ एंड फास्ट होने वाला है। अपडेट के बाद डिवाइस में और भी कई प्रकार के फोन सपोर्ट देखने को मिल जाएगा कुछ नया वॉलपेपर ऐड होते हुए नजर आएगा, यूजर इंटरफेस में भी थोड़ा बदलाव देखने को मिल जाएगा। नोटिफिकेशन पैनल में चेंज होगी, और एनिमेशन में भी चेंज देखने को मिलेगा। इसके अलावा और भी कई सारे ऐसे चेंज अपडेट के बाद नजर आएगा।

HyperOS Update for Redmi Note 11 Pro 4G Global Users (Changelog)

इस अपडेट का वर्जन नंबर है 1.0.2.0.TGDMINXM। इस अपडेट का टोटल फाइल साइज करीब 3.58 GB है। जैसे कि पहले भी बताया इसमें एंड्रॉयड 14 बेस्ड हाइपरओएस का अपडेट देखने को मिल जाएगा लेकिन यह सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा। यह अपडेट अभी सिर्फ पायलट यूजर्स के लिए उपलब्ध हुआ है जिनके पास ग्लोबल वेरिएंट है और ऊपर से वह एक पायलट यूजर है तो आपको यह अपडेट बस कुछ ही दिनों के अंदर ही रिसीव हो जाएगा। लेकिन अगर आप एक पब्लिक स्टेबल यूजर है तो इस अपडेट को रिसीव करने के लिए 2 से 3 वीक का समय लग सकता है।

Redmi Note 11 Pro Specifications

Display6.67-inch, FHD+, AMOLED, DCI-P3, 1200 nits peak Brightness, 360Hz TSR, Corning Gorilla Glass 5
Refresh Rate120Hz
ProcessorMediaTek Helio G96 4G, 12nm Processor
RAM & StorageLPDDR4X + UFS2.2
Rear Camera108MP + 8MP + 2MP + 2MP
Front Camera16MP
Battery5000mAh battery, 67W charging
ConnectivityWiFi Dual band, Bluetooth 5.1, NFC
SoftwareAndroid 11, MIUI 13
Colour OptionsGraphite Gray, Polar White, Star Blue
SecurityYes, Side-Mounted fingerprint Sensor
Audio Jack3.5mm headphone jack
Depth8.12mm
Weight202 Gram
Other FeaturesDual Stereo speakers, Hi-Res Audio, Dolby Atmos, IP53, IR blaster, Cooling System
और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button