टेक्नोलॉजी

OnePlus Nord CE 2 Lite OxygenOS 14 Update for Indian Users: यह तो बवाल हो गई जल्दी जानिए क्या हुआ!

OnePlus Nord CE 2 Lite स्मार्टफोन को अगर आप इस्तेमाल करते हैं और वह भी इंडियन वेरिएंट तो आपके लिए यह एक बड़ी खुश खबर है। जिसका इंतजार था वह अब आपके सामने है यानी कि इसमें बहुत ही जल्द ऑक्सीजन ओएस 14 का बड़ा अपडेट देखने को मिलेगा। तो चलिए जान लेते हैं कौन सा है वह अपडेट जो की आपके डिवाइस को मिलने वाला है।

OnePlus Nord CE 2 Lite OxygenOS 14 Update

What’s New

Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन में एक नया अपडेट बहुत ही जल्द रोलिंग आउट होने वाला है जिसमें आपको ऑक्सीजन ओएस 14 के साथ एंड्रॉयड 14 का बड़ा अपडेट देखने को मिलेगा। इसका मतलब यह एक बहुत बड़ा चेंज के साथ आ रहा है जिसको इंस्टॉल करने के बाद यह डिवाइस और भी ज्यादा स्मूथ एंड फास्ट होते हुए नजर आ जाएगा। शायद आपको पता रहेगा यह अपडेट बहुत पहले से आया था लेकिन अभी तक सभी डिवाइस के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है लेकिन कुछ खबर का मानना है बस कुछ ही दोनों के अंदर यह अपडेट हर किसी के डिवाइस में रिसीव्ड होना सुरु हो जायेगा।

इसमें लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच मिल जाएगा सिस्टम सिक्योरिटी को इंक्रीस करने के लिए। साथ में ऑक्सीजन ओएस 14 एंड एंड्रॉयड 14 का नया अपडेट देखने को मिलेगी। जिस वजह से इसमें बहुत सारे चेंज भी देखने मिल जाएगा जैसे की नोटिफिकेशन सेंटर में नया स्टाइल उसके इलावा न्यू वॉलपेपर, न्यू एनीमेशन एंड और भी कई सारे ऐसे छोटे-बड़े चेंज देखने को मिलेगा इस अपडेट के बात।

OnePlus Nord CE 2 Lite OxygenOS 14 Update for Indian Users

अपडेट वर्जन की बात करें तो CPH2381_14.0.0.200 (EX01) है। इस अपडेट का फाइल साइज करीब 2.57 GB है। यह अपडेट पहले बीटा वर्जन में रिलीज हुआ था लेकिन इसका बीटा एप्लीकेशन अभी क्लोज हो चुका है और अभी इसका फाइनल स्टेबल वर्जन को रिलीज कर दिया गया है। यानी कि कुछ दोनों के अंदर ही रेगुलर यूजर्स को भी यह अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक बहुत सारे यूजर्स को मिलना शुरू हो चुका है लेकिन यह स्टेप वाइज रिलीज होता है इस वजह से सभी को मिलने में थोड़ा समय लगने वाला है। अगर इस्तेमाल करते हैं इस स्मार्टफोन को और यह अपडेट अभी तक नहीं मिला है तो फिर बस और कुछ ही दिन का इंतजार करना है उसके बाद यह अपडेट मिल जाएगा।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Specifications

Display6.59-inch, FHD+, IPS LCD, DCI-P3, Left punch-hole Notch
Refresh Rate120Hz
ProcessorQualcomm Snapdragon 695 5G SoC, 6nm processor
RAM & StorageLPDDR4X, UFS2.2
Rear Camera64MP + 2MP + 2MP
Front Camera16MP
Battery5000mAh battery, 33W charging
Connectivity5 5G Band, Dual Band WiFi, Bluetooth 5.2, NFC
SoftwareOxygenOS, Android 12
Security FeatureYes, Side-mounted fingerprint scanner
Audio JackYes, 3.5mm Headphone Jack
Colour OptionsBlack Dusk, Blue Tide
Depth8.5mm
Weight195 Gram
Other FeaturesVC Cooled, Stereo Speaker, Noise cancellation microphone
Price Range6 GB +128 GB: ₹19,999 (May vary)
8 GB +128 GB: ₹21,999 (May vary)
और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button