New Mahindra XUV400 EV: पॉपुलर आटोमोटिव ब्रांड महिंद्र एक्सयूवी400 इवी का अपग्रेडेड वर्जन को बहुत ही जल्द बाजार में लॉन्च करने वाला है। और लांच होने से पहले ही इनका कुछ जबरदस्त फुटेज सामने आया है जिससे पता चलता है कि महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में आग लगा सकता है। महिंद्र एक्सयूवी400 ईवी बाजार में 16 जनवरी 2023 को लांच हुआ था लेकिन यह जो अपग्रेड वर्जन आ रहा है यह आपको 2024 के फर्स्ट हाफ में देखने को मिलने वाला है ऐसा खबर निकल कर आया है। तो जल्दी से जान लेते हैं क्या कुछ देखने को मिलेगा इस गाड़ी में।
New Mahindra XUV400 EV Price in India
पहले बात करें कीमत की बाजार में महिंद्र एक्सयूवी400 ईवी का कीमत 15.99 लाख से 19.19 लाख तक जाता है। खबर के मुताबिक यह जो नया इलेक्ट्रिक व्हीकल आ रहा है इसका कीमत पहले की कीमत के जैसा सिमिलर टाइप होने वाला है लेकिन हां पहले से थोड़ा यहां पर इंक्रीज देखने को मिल सकता है यानी कि जो कीमत है वह थोड़ा और भी बढ़ सकता है यह नया मॉडल में।
New Mahindra XUV400 EV Design
New Mahindra XUV400 EV में जो इंटीरियर डिजाइन है वह काफी चेंज देखने को मिल जाता है पहले से पहले के मुकाबले। इसमें आपको जो चेंज नजर आते हैं जैसे कि 10.25 इंच की एक टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल जाता है उसके अलावा स्टेबलाइजर जो डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी देखने को मिलता है इसमें क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दी गई है रियर एसी बंद भी देखने को मिलता है।
इसमें और भी बहुत सारे ऐसे चेंज नजर आता है जो कि पहले से थोड़ा और इंप्रूव की गई है। इस फेसलिफ्ट वर्जन में जो फ्रंट साइड है वह भी आपको थोड़ा अलग डिजाइन के साथ देखने को मिलता है जिससे इस गाड़ी का ओवरऑल जो नया लुक है वह डिफरेंट देखने को मिलता है पुराने वाले से।
लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कुछ ऐसी चीज भी है जो की चेंज देखने को नहीं मिलता जैसे कि इसमें सिक्स एयरबैग देखने को मिलता है रिवर्सिंग कैमरा दी गई है तैयार प्रेशर मॉनिटर सिस्टम भी देखने को मिलता है इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे ऑप्शन भी मिल जाता है जो कि पहले वर्जन में देखने को मिला था।
New Mahindra XUV400 EV Specifications
इसमें 2 बैटरी ऑप्शन देखने को मिलता है 34.5 kwh की ऑप्शन और 39.4 kwh की सेकंड ऑप्शन मिल जाता है। बताया जा रहा है जो रेंज है वह बेस मॉडल में 375km की देखने को मिलता है वहीं पर जो हायर मॉडल है उसमें 456km की देखने को मिल जाता है। इसमें फास्ट चार्जिंग ऑप्शन सपोर्ट दी गई है 50 kW फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है या फिर 7.2 kW की एक चार्जर सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।
Features | Details |
---|---|
Infotainment System | 10.25-inch touchscreen infotainment system with a large digital driver display, redesigned automatic climate control with AC vents. |
Motor power range | Both packs offer 150 bhp power and 310 Nm torque with an electric motor. |
Safety Features | 10.25-inch touchscreen infotainment system also has a large digital driver display. Redesigned automatic climate control with AC vents. 6 Airbags, |
Battery pack options | 34.5 kWh battery pack with a claimed range of 375km. 39.4 kWh battery pack with a claimed range of 456 km. |
Charging | 50 kW DC fast charger takes 50 minutes for 0-80% charge 7.2 kW AC charger takes 6.5 hours 3.3 kW home charger takes 13 hours for a full charge. |
Additional Features | Wireless phone charging, a sunroof, push-button start/stop, height-adjustable driver seat and many more like present XUV400 model |
Connectivity & Comfort | Over 60 connected car features, electrically adjustable and foldable ORVM, single-pane sunroof, ambient lighting, cruise control, special AC vents for rear passengers, and USB charging socket. |
Price Range | Current variant price ₹ 15.99 lakhs to 19.39 lakhs (ex-showroom Delhi) |
Mahindra XUV400 EV Facelift Rivals
Mahindra XUV400 EV Facelift सीधा ही कंपैक्ट करने वाला है Tata Nexon EV, MG ZS EV और Hyundai Kona Electric जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ।
और पड़िए
- Kawasaki Eliminator 450 launch date in India: अब क्या होगा रॉयल एनफील्ड का, बाजार में राज करने के लिए आ गया है कावासाकी एलिमेंटर
- Xiaomi SU7 EV car launch: श्याओमी का पहला गाड़ी होस उड़ने बाजार में आ गया, टेस्ला और वर्डेंट का तो पत्ता साफ
- Hero ‘R’ upcoming motorcycle: बाजार में भोकाल मचाने के लिए आ रहा है हीरो का यह मोटरसाइकिल