HyperOS Update Device List for Global veriant: इस 12 डिवाइस में मिलेगा अपडेट
HyperOS Update Device List for Global veriant: अगर आप एक ग्लोबल यूजर है वह भी श्यओमी, रेडमी या फिर पॉको का तो आपके लिए बहुत बड़ा गुड न्यूज़ हो सकता है यह। क्योंकि बहुत ही जल्द हाइपर ओएस 12 स्मार्टफोन के लिए रोलिंग आउट होने वाला है ऐसा खबर निकल कर आया है। कौन-कौन सा है वह 12 मॉडल जिसमें श्यओमी की नया वॉइस HyperOS देखने को मिलेगा चलिए जानते हैं।
श्यओमी अपना एमआईयूआइ कस्टम यूआई को परमानेंटली डिस्कंटीन्यू कर दिया है और अभी श्यओमी की हर एक डिवाइस में हाइपर ओएस देखने को मिलेगा। लेकिन जो बहुत ही ज्यादा पुराना स्मार्टफोन है उसमें यह ओएस अपडेट नहीं मिलेगा। वहीं पर अभी जो स्मार्टफोन रिसेंटली लांच हो चुका है या फिर लॉन्च होने वाला है उन सारे डिवाइस में हाइपर ओस अपडेट मिल जाएगा।
श्यओमी चीन में बहुत पहले से ही हाइपरओएस को रोलिंग आउट करना स्टार्ट कर दिया था लेकिन वहीं पर ग्लोबल यूजर के लिए अभी थोड़ा समय लगेगा ऐसा कहा गया था। और अभी ऐसा खबर निकलकर आ रहा है कि यह OS अपडेट बहुत ही जल्द ग्लोबल डिवाइस में देखने को मिल जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक 12 ऐसे स्मार्टफोन लिस्ट है जिसमें पहले पहले हाइपर ओएस का अपडेट मिलेगा।
HyperOS Update Device List
यह रहा उस 12 स्मार्टफोन का लिस्ट और उसी के साथ अपडेट नंबर। इन सभी डिवाइस में सबसे पहले HyperOS अपडेट मिलने वाला है। ऐसे ध्यान रहे यह 12 डिवाइस में सबसे पहले पायलट टेस्टर users के लिए अपडेट आने वाला है। लेकिन इसमें बहुत सारे बॉक्स भी रहने वाला है तो इस वजह से अगर आपका फोन पर्सनल है या फिर प्रोफेशनल तो आपको इस तरह के अपडेट से बच के रहना चाहिए क्योंकि इस तरह के अपडेट में बहुत सारे ऐसे बग्स आता रहता है जो कि आपके डिवाइस को कभी भी नुकसान पहुंचा सकता है जिससे आपका डाटा रिस्क में चला जाता है।
- Xiaomi 13T: OS1.0.1.0.UMFMIXM
- Xiaomi 13T Pro: OS1.0.1.0.UMLMIXM
- Xiaomi 12T: OS1.0.5.0.ULQMIXM
- Xiaomi 12 Lite: OS1.0.1.0.ULIMIXM
- POCO F5: OS1.0.3.0.UMRINXM, OS1.0.2.0.UMRMIXM
- Xiaomi 13 Pro: OS1.0.1.0.UMBINXM, OS1.0.2.0.UMBEUXM
- POCO F5 Pro: OS1.0.1.0.UMNEUXM
- Redmi Note 12 5G: OS1.0.2.0.UMQEUXM
- POCO X5 5G: OS1.0.1.0.UMPMIXM
- POCO X5 Pro 5G: OS1.0.1.0.UMSMIXM
- Redmi Note 12 4G: OS1.0.1.0.UMTINXM
- Xiaomi Pad 6: OS1.0.1.0.UMZEUXM
HyperOS Update features
फीचर्स की बात करें तो ग्लोबल आस में बहुत सारे नया चेंज देखने को मिलेगा जैसे की यूजर इंटरफेस काफी स्मूथ एंड फास्ट होने वाला है वहीं पर पुराने यूआई से नया यूआई बिल्कुल ही एक अलग अंदाज के साथ देखने को मिलेगा। उसके अलावा इसमें नया आइकॉन नया वॉलपेपर और और भी कई सारे ऐसी चीज है जो कि आपको नया-नया देखने को मिल जाएगा।
इस हु इस अपडेट के माध्यम से मल्टी विंडो इंटरफेस जैसे फीचर्स मल्टी रेंडरिंग टेक्नोलॉजी एंड ओवरऑल यूजिंग एक्सपीरियंस आपका और भी ज्यादा एनहांस होने वाला है। उसके अलावा भी और भी कई सारे ऐसी चीज है जो कि आपको अपग्रेड मिल जाएगा इस ओएस अपडेट के साथ।