Iqoo Neo 9 and 9 Pro Launched in China: यह तो तबाही है, इतने कम कीमत में लॉन्च हो गया Iqoo का यह स्मार्टफोन
Iqoo Neo 9 and 9 Pro Launched in China: पॉपुलर टेक ब्रांड iQOO चाइनीस मार्केट में दो नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है नियो सीरीज का। आईक्यू इस दो स्मार्टफोन को चीन में 27th दिसंबर 2023 को लांच किया है। इकू के नियो सीरीज में दो स्मार्टफोन को लांच किया है जिसका नाम है Iqoo Neo 9 एंड Iqoo Neo 9 Pro।
और सबसे बड़ा गुड न्यूज़ अभी से ही इसका इंडिया लॉन्च के बारे में कुछ-कुछ खबर निकलकर आ रहा है। जो लोग इकू के स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपके बजट करीब ₹29,999 है तो आपके लिए एक बहुत बड़ा सरप्राइज आ रहा है। तो चलिए जान लेते हैं क्या कुछ देखने को मिल रहा है और कैसा कीमत पर लॉन्च हुआ है यह।
Iqoo Neo 9 Pro Launched in India
रिपोर्ट के मुताबिक Iqoo Neo 9 को इंडियन मार्केट में Iqoo Neo 9 Pro नाम से रिलीज किया जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार कुछ स्पेसिफिकेशन आपको चाइनीस वर्जन से अलग देखने को मिलेगा इंडियन वेरिएंट में। पहले के रिपोर्ट के मुताबिक आईक्यू नियो 9 सीरीज जनवरी 2024 में भारतीय बाजार में देखने को मिल सकता है। लेकिन अभी तक Iqoo ने ऑफीशियली कुछ भी अनाउंसमेंट अभी तक नहीं किया है।
Iqoo Neo 9 Price and 9 Pro Price
आईक्यू नियो 9 और 9 प्रो चार अलग-अलग वेरिएंट में रिलीज किया गया है। पहले बात करें आईक्यू नियो 9 की इसमें आपको टोटल चार वेरिएंट देखने को मिलेगा जो बसे वेरिएंट होगा वह 12gb राम 256gb स्टोरेज के साथ आने वाला है। वहीं पर हायर वेरिएंट 16GB राम 1TB की स्टोरेज के साथ देखने को मिलेगा। वहीं पर बात करें आईक्यू नियो 9 प्रो की तो इसका बेस वेरिएंट 12gb राम और 256gb स्टोरेज के साथ आता है और जो हायर वेरिएंट है वह भी 16GB राम और 1TB स्टोरेज के साथ देखने को मिल जाएगा।
iQOO Neo 9 5G
- 12+256GB = ¥2299 ~ 26,500
- 16+256GB = ¥2499 ~ 29,000
- 16+512GB = ¥2799 ~ 32,500
- 16+1TB = ¥3199 ~ 37,000
iQOO Neo 9 Pro 5G
- 12GB+256GB = ¥2999 ~ ₹35,000
- 12+512GB = ¥3299 ~ 38,500
- 16+512GB = ¥3599 ~ 42,000
- 16+1TB = ¥3999 ~ 46,500
Iqoo Neo 9 Specifications
- डिस्प्ले: Iqoo Neo 9 5G में 6.78 इंच की 1.5K एलटीपीओ ओलेड डिस्पले देखने को मिल जाता है जिसमें 120hz की रिफ्रेश रेट है। इसमें 3000 nits की पिक ब्राइटनेस देखने को मिलेगा। प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल की गई है।
- प्रोसेसर: इस डिवाइस में क्वालकॉम Snapdragon 8 gen 2 चिपसेट है यह एक 4nm बेस्ड ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। जिसका अंटुटू स्कोर करीब 1.5 मिलियन है।
- राम और स्टोरेज: इसमें अप टू 16GB राम और 1TB स्टोरेज देखने को मिलता है।
- कैमरा: पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल IMX920 का लेंस साथ में OIS सपोर्ट है और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड देखने को मिलता है। इसमें 16 मेगापिक्सल की सेल्फी कैमरा दी गई है।
- बैटरी: पावर बैकअप के लिए 5160mAh की बैटरी साथ में 120 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है।
- सॉफ्टवेयर: यह फोन चाइना में एंड्रॉयड 14 के साथ लांच हुआ है और इसमें OriginOS दी गई है।
- कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी में 5G, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 7, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर, टाइप-सी पोर्ट एंड और भी कही सारे ऑप्शन उपलब्ध है।
- डाइमेंशन: इस मोबाइल फोन का थिकनेस 8.34mm है और जिसका कुल वजन 196 ग्राम है (May vary)।
- अदर फीचर्स: इसमें इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक्स-एक्सिस liniar motor, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, IP54 रेटिंग, Q1 डिस्प्ले चिप और और भी कई सारे अलग-अलग फीचर्स उपलब्ध देखने को मिलता है।
Iqoo Neo 9 Pro Specifications
- डिस्प्ले: Iqoo Neo 9 Pro 5G में 6.78 इंच की 1.5k, LTPO ओलेड डिस्प्ले दी गई है इसमें 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 3,000 nits की पिक ब्राइटनेस देखने को मिला।
- प्रोसेसर: इस डिवाइस में मीडियाटेक Dimensity 9300 5G चिपसेट देखने को मिलता है यह एक 4nm बेस्ड ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
- राम और स्टोरेज: इस फोन में अप टू 16GB राम और 1TB की स्टोरेज देखने को मिलता है।
- कैमरा: इस फोन के पीछे 50 मेगापिक्सल IMX920 का men कैमरा जिसमें OIS सपोर्ट दी गई है, साथ में एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा लेंस भी है। और फ्रंट साइट पर 16 मेगापिक्सल की सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है।
- बैटरी: बटर पावर बैकअप के लिए इसमें 5160mAh की बड़ा बैटरी दी गई है साथ में 120 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलता है।
- सॉफ्टवेयर: इस डिवाइस में भी एंड्रॉयड 14 के साथ OriginOS का सपोर्ट देखने को मिलता है।
- कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी में 5G, ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 7, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर, टाइप-सी पोर्ट एंड और भी अलग अलग ऑप्शन देखने को मिलता है।
- डाइमेंशन: इस मोबाइल का चौड़ाई 8.34mm है और कुल वजन 190 ग्राम है (may vary)।
- अदर फीचर्स: इसके एक्स्ट्रा फीचर्स में इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर, Q1 डिस्प्ले चिप, एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, IP54 रेटिंग, 144hz रिफ्रेश रेट फॉर गेमिंग एंड और भी कही सारे फीचर्स है इसमें।
और पड़िए
- Xiaomi 14 launch date in india: बाजार में भोकाल मचाने के लिए आ रहा है श्यओमी का यह स्मार्टफोन, यह रही पूरी जानकारी
- Nothing Phone 2A launch date in India: दमदार फीचर्स के साथ आ रहा है यह फोन, स्पेस सुनके हिल जाओगे
- Poco M6 5G Price in India: छप्पर फाड़ फीचर्स के साथ आ रहा है यह फोन, इसके आगे सैमसंग और लावा का पत्ता साफ