ख़बरमनोरंजन

12th Fail Ott release date: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा यह मास्टरपीस फिल्म!

12th Fail Ott release date: 12th फेल ओट रिलीज डेट सामने आया है इस फिल्म को 27th अक्टूबर 2023 में रिलीज की गई थी। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुआ था और अभी यह फिल्म डिजिटल डेब्यू करने वाला है। इस मूवी को लोगों ने काफी सारा प्यार दिया है और इस वजह से यह फिल्म को लोगो ने आईएमडीबी पर 9.2 रेटिंग दिया। तो चलिए जल्दी से जान लेते हैं यह फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज हो रहा है।

12th Fail Ott release date

12th Fail box office collections

12th फेल मूवी एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है जिसको द्विध्रुव चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म लोगों को इतना ज्यादा पसंद आया है की इतनी कम बजट का फिल्म भी सुपरहिट साबित हो गया। इस मूवी का टोटल बजट करीब 20 करोड रुपया था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 65.98 करोड़ की कलेक्शन करके एक नया नाम कमाया। लोगों ने इस मूवी को इंस्पिरेशन का भंडार बोला है। उसका एक ही कारण है की एक स्टूडेंट के लाइफ कितना ज्यादा मुश्किल होता है लेकिन फिर भी कैसे वह अपने इस जिंदगी को संभालता है।

12th Fail ott release date

रिपोर्ट के अनुसार इस मूवी को disney+ हॉटस्टार पर डिजिटल प्रीमियर किया जाएगा और डेट है 29th दिसंबर 2023। यानी की मूवी थिएटर में रिलीज होने के करीब 2 महीने बाद ओटीटी पर आ रहा है यह। यह एक हिंदी लैंग्वेज का फिल्म है और disney+ हॉटस्टार पर यह हिंदी लैंग्वेज में उपलब्ध होने वाला है लेकिन दूसरे लैंग्वेज में इसको डब्ड किया जाएगा या फिर नहीं उसके बारे में कोई भी इनफॉरमेशन अभी तक नहीं आया

12th Fail story

मूवी के स्टोरी नॉन फिक्शन बुक से उठाया गया है जिसको लिखा है अनुराग पाठक ने और यह एक रियल लाइफ स्टोरी है मनोज कुमार शर्मा का अपने लाइफ में कैसे आगे बढ़े हैं कैसे यूपीएससी एग्जाम को पास किया है और कैसे आईपीएस ऑफिसर बने हैं उसके ऊपर है यह फिल्म। सिर्फ एक के जीवन ही नही इसमें लाखो स्टूडेंट के कहानी को दिखा ने को कोसिस की गई है। मूवी के लीड रोल में विक्रांत मैसी को देखने को मिलता है जिसको लोगों ने काफी सारा प्यार दिया है क्योंकि उनके जबरदस्त परफॉर्मेंस के कारण।

About 12th Fail

इस मूवी को डायरेक्ट किया है विधु विनोद चोपड़ा ने। मूवी के स्टार कास्ट में विक्रांत मैसी, मेधा शंकर, आनंद वी. जोशी, अंशुमान पुष्कर, प्रियांशु चटर्जी, गीता अग्रवाल शर्मा, हरीश खन्ना, सरिता जोशी, संजय बिश्नोई एंड और भी कई सारे बेहेतरीन एक्टर को देखने को मिला। इस मूवी को प्रोड्यूस किया है विधु विनोद चोपड़ा और योगेश ईश्वर ने। इस मूवी को ड्रिस्टिब्यूट किया है जी स्टूडियोज ने।

और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button