ख़बरटेक्नोलॉजी

Realme C67 5G: रियलमी का यह फोन तबाही स्पेसिफिकेटों के फर्स्ट सेल पर गया आज

मोस्ट पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी सी सीरीज एक नया स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में 14 दिसंबर 2023 को लांच किया था और इस स्मार्टफोन का नाम है Realme C67 5G यह स्मार्टफोन अभी फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड हो चुका है और इसका first sale 20 दिसंबर यानी कि आज से शुरू हो गया है। तो चलिए जल्दी से जान लेते हैं क्या है इसका फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन और क्या इस डिवाइस का प्राइस सही है।

Realme C67 5G

Realme C67 5G Price and Sale

Realme C67 5G को दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें बेस वेरिएंट 4GB राम 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है और जो हायर वेरिएंट है वह 6GB राम और 128GB स्टोरेज के साथ देखने को मिलता है। यह स्मार्टफोन दो कलर में लॉन्च हुआ है एक है सनी ओएसिस और दूसरा है डार्क पर्पल।

स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट का लॉन्च प्राइस 13,999 रुपया है। वहीं पर जो टॉप वैरियंट आता है वह 14,999 रुपीस के साथ देखने को मिलता है। लेकिन फास्ट सेल पर ऑफर के माध्यम से आप स्मार्टफोन को सिर्फ 12,499 देकर खरीद सकते हैं। यहां पर एचडीएफसी आईसीआईसीआई का क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड को लगाकर 1,000 की ऑफ ले सकते हैं। और उसी के साथ ₹500 की एक्स्ट्रा छाड़ भी मिलता है। यानी की ओवरऑल 15,00 रुपया तक का ऑफ मिल जाता है।

Realme C67 5G Design

डिजाइन की बात करें तो इसमें बैक साइड फ्लैट देखने को मिलता है जिसमें लेफ्ट कॉर्नर पर एक सर्कल साइज कैमरा माड्यूल देखने को मिलता है जिसके अंदर दो सर्कल दिया गया है यानी की टोटल दो कैमरा और साथ में नीचे की तरफ एक फ्लैशलाइट देखने को मिलता है। वहीं पर फोन साइड में सेंटर पंच होल स्टाइल नोच देखने को मिलता है। इसमें काफी स्लिम बैजल देखने को मिलता है।

नीचे की तरफ टाइप-सी पोर्ट, एक स्पीकर, एक माइक एंड 3.5mm हेडफोन जैक ऑप्शन दिया गया है। और ऊपर की तरफ सिर्फ एक माइक देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन की लेफ्ट साइड में एक डेडीकेटेड सिम स्लॉट दिया गया है।

Realme C67 5G Price

Realme C67 5G Specifications and fetaures

  • डिस्प्ले: Realme C67 5G में एक 6.72 इंच की FHD+ एलसीडी डिस्पले देखने को मिलता है जिसमें 120hz की रिफ्रेश रेट और 550 nits की मैक्स ब्राइटनेस देखने को मिलता है।
  • प्रोसेसर: इस डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5G चिपसेट देखने को मिलता है।
  • राम और स्टोरेज: इसमें अप टू 6GB राम और 128GB स्टोरेज देखने को मिलता है।
  • रियर कैमरा: मोबाइल फोन के पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल में कैमरा एंड 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा दी गई है।
  • फ्रंट कैमरा: आगे साइट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है इसके थ्रू आप मैक्सिमम 1080p @30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
  • बैटरी: इसमें 5000mAh बैटरी साथ में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है।
  • सॉफ्टवेयर: यह डिवाइस एंड्रॉयड 13 बेस्ड ऑन रियलमी यूआई 4.0 वर्जन के साथ आता है।
  • डाइमेंशन: इस स्मार्टफोन का थिकनेस 7.89mm है और टोटल वेट 190 ग्राम है।
  • कनेक्टिविटी: इस फोन में 5G, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 5, 3.5mm हेडफोन जैक, जीपीएस एंड और भी कई सारे ऐसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलता है।
  • अदर फीचर्स: इस डिवाइस में साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी के लिए देखने को मिलता है। उसके अलावा हाई रेस ऑडियो सपोर्ट, वाइडवाईन l1 और और भी कई सारे फीचर्स उपलब्ध है।
और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button