Animal box office collection day 17 का अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट्स आ चुका है। इस मूवी को रिलीज हुई 18 दिन होने जा रहा है लेकिन अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है यह फिल्म कैसे चलिए बात करते हैं। आगे बढ़ने से पहले आपको बता दे इस फिल्म का टोटल बजट था ₹100 करोड़ अपने फर्स्ट डे पर ही पूरा कर लिया।
Animal worldwide collection day 16
डे 16 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ₹12.8 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है यह फिल्म। टोटल 16 दिन के अंदर इंडिया से ₹497.90 करोड़ से भी ज्यादा का नेट कलेक्शन कर चुका है। वहीं पर इनका टोटल ग्रॉस ₹593.60 करोड़ से भी ज्यादा का बन चुका है। टोटल 16 दिन के अंदर ओवर सीट से ₹221 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया है। यानी कि यह फिल्म 16 दिन के अंदर वर्ल्डवाइड ₹815 करोड़ के ऊपर ग्रॉस कलेक्शन कर चुका है।
Animal box office collection day 17
अभी बात करें डे 17 कलेक्शन की ₹15 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है ऐसा रिपोर्ट का मानना है। यानी की टोटल 17 दिन के अंदर इंडिया से ₹512.95 करोड़ से भी ज्यादा का नेट कलेक्शन कर चुका। अगर ओवरऑल देखा जाए तो अभी भी यह फिल्म काफी जबरदस्त कलेक्शन कर रहा है अपने जगह पर।
Animal box office collection day 18
डे 18 अर्ली प्रेडिक्शन रिपोर्ट्स की यह फिल्म थर्ड मंडे को ₹6 करोड़ से लेकर ₹8 करोड़ के बीच कलेक्शन करेगा। अगर ओवरऑल देखा जाए वर्किंग डे पर भी यह मूवी काफी बढ़िया कलेक्शन कर रहा है।
Animal day 17 theatre occupancy
अभी बात करें डे 17 थिएटर ऑक्युपेंसी हिंदी 2D से ओवरऑल 24.95% के ऑक्युपेंसी लिया है। वहीं पर तेलुगू 2D से ओवरऑल 24.7% की ऑक्युपेंसी देखने को मिला है। तमिल में काफी काम ऑक्युपेंसी देखने को मिला है इस वजह से करेक्ट रिपोर्ट नहीं आया।
और पड़िए
- Sam Bahadur day 17 box office collection sancilk: बॉक्स ऑफिस पर ठंडा पर चुका यह फिल्म, क्या काम खतम हो गया!
- Salaar action trailer postpone: सालार का ट्रेलर 2 इस दिन आएगा, कैसा है एडवांस बुकिंग का हाल जल्दी से देखिए
- Lokesh Kanagaraj exclusive project with SRK: आ रहा है जबरदस्त कॉलेब सुनकर अप चौंक जाओगे