ऑटोमोबाइलख़बर

New Bajaj Pulsar N150 2023 इतने कम दाम में मिल रहा फीचर्स सुनके आपके होस उड़ जायेगा

Bajaj Pulsar N150 2023: इलेक्ट्रॉनिक कंपनी बजाज के पास पहले से 150cc इंजन के बाइक मौजूद है जैसे की Bajaj Pulsar P150 या फिर पल्सर 150। लेकिन बजाज अपना एक नया 150cc इंजन के बाइक को बाजार में लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है बजाज Pulsar N150। इसके धमाकेदार प्राइस एंड जबरदस्त लुक की वजह से यह मोटरसाइकिल बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। इनके बारे में बात करने वाले हैं डिटेल्स के साथ क्या कुछ इसमें देखने को मिल रहा है क्या प्राइस है और इस बाइक का राइवल्स कौन है।

Bajaj Pulsar N150

New Bajaj Pulsar N150 Price

बजाज पल्सर N150 कुछ समय पहले ही इंडिया में लॉन्च हुआ है और इस बाइक का प्राइस मार्केट में Rs 1,17,677 एक्स शोरूम का प्राइस टैग है। इस प्राइस पॉइंट पर यह बाइक आपको बहुत सारे जबरदस्त फीचर्स लाकर देता है जो की एक बाइकर्स को चाहिए होता है।

New Bajaj Pulsar N150 Design

इस बाइक का डिजाइन अब इस फोटो में देख सकते हैं जो की pulsar N160 के डिजाइन के आधार से मिलता जुलता है। यह टोटल थ्री कलर के साथ आता है Racing Red, Metallic Pearl White and Ebony Black। इस बाइक के सिर के दो साइड में कलर देखने को मिलता है और उसके अलावा भी तेल टंकी भी कलरफुल देखने को मिलता है। इसमें सीट लीटर का दिया गया है जो की काफी कंफर्टेबल है और थोड़ा बड़ा सीट देखने को मिलता है। इस बाइक को चमकदार बनाने के लिए इसमें हेडलाइट के अलावा भी बहुत सारे एक्स्ट्रा लाइट देखने को मिलता है जो की इसके रूप को और भी ज्यादा शानदार बनता है।

New Bajaj Pulsar N150

Bajaj Pulsar N150 Specifications

इस बाइक में डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है साथ में एनालॉग मी भी देखने को मिलता है। इसमें स्पीडोमीटर फ्यूल इंडिकेटर और छोटे-छोटे लाइट एस डिस्प्ले में अवेलेबल है जैसे कि न्यूट्रल लाइट और अदर। इसमें एक 149.68 सीसी की फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता है। इसमें 14 लीटर की टैंक कैपेसिटी दिया गया है।

बाइक का इंजन 14.5 PS @8500 rpm मैक्स पावर प्रोवाइड करता है और 13.5nm @6000 rpm मैक्स टॉर्क प्रोवाइड करता है। इसमें चार्जिंग केबल दिया गया है ताकि आपके आपातकालीन समय में स्मार्टफोन को बैकअप दे सके। इस बाइक में स्मार्ट फीचर्स के मामले में बहुत सारे सुविधा मिलता है जैसे की साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर दिया गया है, उसके अलावा इसमें स्मार्ट एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिया गया है जिसके बदलत आप नेविगेट कर सकते हैं बिना किसी एक्स्ट्रा डिवाइस के।

FeatureDescription
Engine Displacement149.5 cc
Engine TypeSingle-cylinder, 4-stroke, SOHC
Maximum Power14.5 bhp @ 8,500 rpm
Maximum Torque13.5 Nm @ 6,000 rpm
Fuel SystemCarburetor
Cooling SystemAir-cooled
Transmission5-speed manual
Front SuspensionTelescopic forks
Rear SuspensionDual rear suspension
Front Brake260mm Front Disc
Rear Brake130mm Drum Brake
ABS (Anti-lock Braking)Yes (single-channel)
Front Tire Size90/90-17
Rear Tire Size120/80-17
Fuel Tank Capacity14 liters
Weight145 kg Approx.
Seat Height790mm
Wheelbase1352mm
Mileage45-50 kmpl (may vary)
Gear Box5-speed gearbox
Top Speed115 Kmph (may vary)
Price (Approximate)Rs 1,17,677 (Ex-Showroom)

Bajaj Pulsar N150 Rivals

Bajaj Pulsar N150 अपने खुद के बाइक्स जैसे Pulsar P150, Pulsar 150 कहीं कैटेगरी में शामिल होने वाला एक बाइक है जो की Yamaha FZ-S V3 जैसे बाइक का डायरेक्ट कंपीटीटर है।

और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button