Vivo X200 और Vivo X200 Pro लॉन्च इन इंडिया – starting at Rs. 65,999
पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड Vivo की तरफ से Vivo X200 और X200 Pro दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। यह दोनों स्मार्टफोन अपने प्राइस के हिसाब से काफी जबरदस्त फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन के साथ निकल कर आता है जिसके वजह से इनके ऊपर काफी ज्यादा चर्चा हो रहा है। X200 सीरीज में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 5G SoC मिलता है और रिपोर्ट के मुताबिक इसका अंतूतू स्कोर 2.5M+ है।
Vivo X200 मॉडल में 6.67-इंच की 1.5K माइक्रो क्वॉड कर्व्ड ओलेड LTPS डिस्प्ले मिलता है। यह 1600 nits मैक्स ब्राइटनेस के साथ आता है और इसमें 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। वहीं पर X200 प्रो मॉडल में 6.78-इंच की 1.5K 8T LTPO डिस्प्ले उपलब्ध मिलेगी। इसमें 1800 nits मैक्स ब्राइटनेस और 120hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगी।
दोनों ही डिवाइसेज में LPDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज टाइप मिलती है। इनमें एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं करता। Funtouch OS 15 बेस्ड ऑन एंड्राइड 15 सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलेगा। X200 मॉडल में 5800mAh बैटरी एंड 90 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है और यूएसबी 2.0 पोर्ट्स सपोर्ट दी गई है। वहीं पर प्रो वाले मॉडल में 6000mAh बैटरी एंड 90 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है और USB 3.2 gen 1 पोर्ट सपोर्ट दी गई है। इसमें 30 वाट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
कनेक्टिविटी में वी-फी 7, ब्लूटूथ 5.4, आईआर ब्लास्टर और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी सपोर्ट मिल जाएगा। दोनों ही डिवाइस IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है। इनके वजन एंड थिकनेस वेरिएंट के हिसाब से अलग हो सकता है। इन दोनों ही स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स एंड एक्स एक्सिस लाइनर मोटर सपोर्ट मिलती है। इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर का ऑप्शन दिया गया है। लेकिन जो प्रो वेरिएंट है उसमें अल्ट्रासोनिक स्मॉल साइज इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।
दोनों ही डिवाइस के परफॉर्मेंस को और भी ज्यादा तगड़ा बनाने के लिए इसमें Immortalis G925 GPU का इस्तेमाल किया गया है। X200 Pro 5G में डॉल्बी विजन, एचडीआर 10+ जैसे सपोर्ट मिल जाएगा उसके अलावा नेटफ्लिक्स में एचडीआर सपोर्ट भी है।
Camera Details
वीवो X200 प्रो 5G डिवाइस में 200MP का ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा दिया है। यह ISOCELL HP9 सेंसर के साथ आता है 1/1.4″ सेंसर दिया गया है। 50MP का में कैमरा मिलता है और यह 1/1.28″ सेंसर के साथ आता है जोकि Sony LYT-818 सेंसर है। 50MP का एक वाइट एंगल कैमरा मिलती है जो की 1/2.76″ सेंसर के साथ आता है। इसमें Vivo v3+ इमेजिंग चिप दिया गया है 4K एचडीआर सिनेमैटिक पोटेंट वीडियो शूट करने के लिए। दोनों ही डिवाइस में 32MP का सेल्फी शूटर मिल जाएगा।
वीवो X200 5G में 50MP का IMX882 ZEISS सेंसर मिल जाएगा f/2.57 लार्जर एपर्चर के साथ। 50MP का में कैमरा है जिसमें IMX921 सेंसर 1/1.56″ की दी गई है। 50MP का एक अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा उपलब्ध है जो की 1/2.76″ सेंसर के साथ देखने को मिल जाएगा। और पढ़ें: OnePlus 11 5G OxygenOS 15 Update for Stable users: सभी को मिलेगा इस बार
Price and offers
Vivo X200 5G नेचुरल ग्रीन और कॉसमॉस ब्लैक इन दो कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिलता है। इसका बेस वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और इसका प्राइस ₹65,999 है, और टॉप वैरियंट 16GB रैम + 512GB स्टोरेज और इसका कीमत ₹71,999 है।
Vivo X200 Pro टाइटेनियम ग्रे एंड कॉसमॉस ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसमें सिर्फ सिंगल वेरिएंट उपलब्ध हुआ है 16GB रैम + 512GB स्टोरेज Rs. 94,999 है इसका कीमत।
यह फोंट रिसेंटली वीवो के इंडियन ई-स्टोर, अमेजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। और इनका फर्स्ट सेल 19 दिसंबर को होने वाला है।
इसके साथ और भी कई सारे ऑफर को ऐड किया गया है। 1 ईयर की फ्री एडिशनल वारंटी एक्स्ट्रा मिल जाएगा। जिओ यूजर को 10 ओटीटी एप्स 6 मंथ के लिए फ्री में दी जाएगी। 10% तक की इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा सिलेक्टेड बैंक पार्टनर्स के थ्रू या अप टू 10% का एक्सचेंज बोनस मिल जाएगा V-Upgrade के थ्रू।