OnePlus 11 5G OxygenOS 15 Update for Stable users: सभी को मिलेगा इस बार

OnePlus 11 5G Update
OnePlus 11 5G OxygenOS 15 Android 15 Update

OnePlus 11 5G OxygenOS 15 Update: अगर कोई व्यक्ति वनप्लस 11 5G डिवाइस इसका इस्तेमाल करते हैं तो उनके लिए यह एक बहुत बड़ा गुड न्यूज़ हो सकता है। क्योंकि फाइनली इस डिवाइस में OxygenOS 15 का स्टेबल अपडेट रोलिंग आउट हो गया है। इस नए अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद डिवाइस में काफी सारे नए चेंज देखने मिलेगा। तो कौन-कौन सी है वह नई फीचर्स चलिए बात कर लेते हैं।

Update details

Oneplus 11 5G इंडियन डिवाइसेज में फाइनली ऑफिशल OxygenOS 15 का अपडेट रोलिंग आउट हो चुका है। इस अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद डिवाइस के एनीमेशन में एक बहुत बड़ा चेंज नजर आएगा। इसमें एआई इंप्लीमेंटेशन भी किया गया है और इस वजह से किसी भी फोटो को काफी इजीली हाई क्वालिटी में एडिट किया जा सकता है। और इस नए एआई के मदद से कुछ भी लिखा जा सकता है, जैसे पैराग्राफ, लेटर, नोट्स और अदर।

थीम्स में भी इस एआई को ऐड किया गया है, और इसके मदद से न्यू वॉलपेपर जनरेट और नया इफेक्ट उपलब्ध मिलेगी खास करके ऑलवेज ओं डिस्पले के लिए। इसमें Flux Themes जैसे फीचर्स को भी ऐड कर दिया गया है। वनप्लस की तरफ से लाइव अलर्ट नाम का एक फीचर्स ऐड किया गया है जिसको बेसिकली लोग डायनेमिक आयरलैंड के नाम से जानते है।

नोटिफिकेशन एंड क्विक सेटिंग्स को और भी ज्यादा एडवांस किया गया है। नोटिफिकेशन सेंटर में जो आइकॉन है उसका लुक परिवर्तन होते हुए देखने मिलेगी। कनेक्टिविटी फीचर्स को भी बढ़ाया गया है। बैटरी और चार्जिंग को भी बूस्ट किया गया है ताकि यूजर को एक सीमलेस एक्सपीरियंस मिल सके। इसके अलावा इस नए अपडेट के माध्यम से छोटे-मोटे कई सारे फीचर्स उपलब्ध देखने को मिल जाएगा। वैसे एंड्रॉयड 15 मिलने की वजह से सिक्योरिटी और भी ज्यादा टाइट हो गया है खास करके थर्ड पार्टी ऐप के लिए।

OnePlus 11 5G OxygenOS 15 Update

OnePlus 11 5G OxygenOS 15 Update for Indian users

इस नया अपडेट का वर्जन नंबर है CPH2447_15.0.0.201 (EX01)। करीब 3.58 GB फाइल साइज में देखने को मिल जाएगा। रिसेंटली वनप्लस की तरफ से इंडियन यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन को रिलीज कर दिया गया है। लेकिन वनप्लस की तरफ से यह भी कंफर्म किया गया है की नेक्स्ट 3 वीक के अंदर NA एंड EU डिवाइसेज में इसको रिलीज की जाएगी

वैसे यह एक मेजर अपडेट है इसलिए इस तरह के अपडेट को इंस्टॉल करने से पहले अपने डिवाइस का बैकअप जरूर लिया करें। यह अपडेट बेटा यूजर के लिए पहले उपलब्ध होगा। अगर कोई व्यक्ति पहली बार इस अपडेट को इंस्टॉल कर रहा है तो उनके डिवाइस में अपडेट रिसीव होने में समय लग सकता है। अपडेट इंस्टॉल करने के बाद डिवाइस में गरम और स्लो फिल हो सकता है। और यह प्रॉब्लम ऑटोमेटेकली फिक्स भी हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button